वाशिंगटन, (वार्ता) अमेरिका में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि उसके एक कर्मी की मृत्यु हो गयी है और उसके शव को भारत भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास की विज्ञप्ति में बताया गया है कि दूतावास कर्मी का निधन बुधवार 18 सितम्बर को हुआ। दूतावास ने कहा है कि उसके पार्थिव शरीर को भारत में उसके परिजनों तक यथाशीघ्र पहुंचाने के प्रबंध किये जा रहे है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मृत दूतावास कर्मी के परिजनों की निजता को ध्यान में रखते हुये इस संबंध में कोई और विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।
दूतावास ने अपने कर्मी के निधन पर गहरी संवेदना जताई है।