मुरैना, 02 अप्रैल मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज एक नैरोगेज रेलवे पुल को हटाते समय उसका एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर से श्योपुर के लिये सिंधिया रियासत काल में सोन नदी पर बनाये गये नैरोगेज रेलवे पुल को हटाने का कार्य चल रहा था क्योंकि अब इस लाइन पर नैरोगेज रेलवे लाइन के स्थान पर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन डाली गई है। ऐसे में पुराने पुल की आवश्यकता नहीं होेने के कारण उसे हटाया जा रहा है।
उसी दौरान उसका एक हिस्सा अचानक ढह गया और वहां काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जौरा के अस्पताल से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।