नवभारत न्यूज
रीवा, 27 नवम्बर, शहर के विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत नीम चौराहे के पास एक वृद्ध का शव मिला. जिसकी सिनाख्त के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस एवं परिजनो को दी गई. मृतक के शरीर में चोट के निशान पाए गए है, मामला संदिग्ध है. पृथम दृष्टिया सडक़ हादसा लग रहा है.
मृतक की पहचान बोदा बाग निवासी शिव कुमार सोंधिया (62) के रूप में की गई है. बताया गया कि मृतक मंगलवार शाम अपने घर से निकला था जो देर रात तक वापस घर नहीं लौटा. उसकी मृत्यु की सूचना परिजनों को बुधवार सुबह पुलिस ने दी. दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. परिजनों ने बताया कि शिवकुमार सोंधिया नशे का आदी था. हमेशा देर रात घर वापस आता था, इसलिए शुरू में हमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं हुआ. परिजन रामजी गुप्ता ने बताया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट है. ऐसा लगता है कि किसी ने मारपीट की है. हालांकि पुलिस अभी इसे सडक़ दुर्घटना ही मान रही है. बताया जा रहा है कि मृतक पैदल ही घर से निकला था. जिसके मृत्यु होने की सूचना परिजनों को बुधवार को हुई. घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक, मौत की असल वजह क्या है. इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है सडक़ हादसा लग रहा है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि पूरी घटना की जांच की जा रही है.