पेट्रोलपंप कर्मी से मारपीट, तोडफ़ोड़

जबलपुर: गोसलपुर थाना अंतर्गत  दुबे पेट्रोल पम्प बघेला नाला के पास जुझारी में तीन बदमाशों ने एक पंप कर्मी से मारपीट कर तोडफ़ोड़ कर दी और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।  पुलिस के मुताबिक दीपक पाठक 23 वर्ष निवासी दुबे पेट्रोल पम्प बघेला नाला के पास जुझारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दुबे पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डीजल भरने का काम करता  है कुछ दिन पहले पम्प में काम लगा था जिसकी मिट्टी बगल में जुझारी के दीपक पटैल के मेड़ में चली गयी थी तब दीपक पटैल आकर बोले कि यहंा से मिट्टी  अलग कर लो, उसने कहा कि 2-3 दिन का समय दें दो अलग कर देगें।

इसी बात को लेकर  शाम लगभग 4-30 बजे दीपक पटैल एवं अलगौड़ा पवन गुप्ता एक अन्य व्यक्ति जिसे वह नहीं जानता लेकर आया और तीनों हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे पवन गुप्ता बोला कि पम्प चलाना है तो 1500 रूपये शराब पीने के लिये दो, उसने मना किया तो जान से मारने की धमकी दिया वहीं पर रखी टेबल में जोर से हाथ पटककर टेबिल तोड़ दिया। पम्प मैनेजर अमन दुबे, प्रदीप चौधरी, राजेश झारिया ने बीच बचाव किये तो सभी जान से मारने की धमकी दते हुये भाग गये।

Next Post

लैमिन यामल के दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने गिरोना को 4-1 से हराया

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गिरोना (स्पेन) 16 सितंबर (वार्ता) लैमिन यामल के दो गोलों की बदौलत स्पैनिश ला लीगा में बार्सिलोना ने फुटबॉल क्लब गिरोना को 4-1 से हराया दिया है। इसी के साथ टूर्नामेंट में यह उसकी लगातार पांचवीं जीत […]

You May Like