बंगलादेश में हमलों के खतरे के बीच धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ायी गयी

ढाका, (वार्ता) बंगलादेश की सरकार ने रविवार को यहां देशभर के धार्मिक स्थलों (मजारों) पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्तों को कदम उठाने का निर्देश दिया।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह निर्देश धार्मिक स्थलों पर योजनाबद्ध हमलों को रोकने के लिए जारी किया गया है, जिसका कथित उद्देश्य अंतरिम सरकार को शर्मिंदा करना है। सरकार की ओर से उपायुक्तों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि कुछ उपद्रवी कानून एवं व्यवस्था को बाधित करने के इरादे से देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं, जो चिंताजनक भी है और अवांछनीय भी। संतों की समाधि स्थल के रूप में इन धार्मिक स्थलों पर उनके अनुयायियों द्वारा भक्ति एवं सम्मान के साथ जाने की लंबी परंपरा रही है। पत्र में जिला आयुक्तों से धार्मिक स्थलों पर शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं की सामान्य आवाजाही बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

बंगलादेशी अखबार डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इसके अतिरिक्त यदि किसी जिले में किसी धर्मस्थल पर हमले का कोई खतरा है, तो उन्हें तत्काल कार्रवाई करने और धार्मिक मामलों के मंत्रालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले, अंतरिम सरकार ने धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के साथ-साथ सूफी दरगाहों पर हमलों की कड़ी निंदा की है। सरकार ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इन धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Next Post

'गाजा में इजरायली हवाई हमले के दौरान हुयी थी 03 बंधकों की मौत'

Mon Sep 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरुशलम, (वार्ता) कुछ महीने पहले गाजा सुरंग में मृत पाए गए तीन बंधकों को की मौत हमास के वरिष्ठ कमांडर अहमद धंडौर को निशाना बनाकर किए गए इजरायल की ओर से किये गये हमले में हुयी थी। […]

You May Like