शहर में सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, मिली शासन से अनुमति

सार्वजनिक स्थानों के साथ ज्यादा भीड़ वाली जगह पर होगी मॉनिटरिंग

इंदौर: नगर निगम शहर में जनभागीदारी से सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति मिल गई है. अब निजी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगना शुरू हो जाएंगे. सीसीटीवी से शहर में सुरक्षा और स्वच्छता की निगरानी रखने में मदद मिलेगी.पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा था कि शहर को आधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा. इसके तहत संपत्ति कर और जलकर का डिजिटलाइजेशन पोर्टल बनाने के शुरुआत की. संपत्ति और जल कर का पोर्टल जनवरी से शुरू हो जाएगा.

महापौर भार्गव ने शहर में जनता की सुरक्षा, स्वच्छता अभियान के साथ सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ पर निगरानी रखने के लिए राज्य सरकार से सीसीटीवी कैमरे लगाने योजना लागू करने की अनुमति देने को कहा था. आज राज्य सरकार ने शहर हित में इसका राजपत्र घोषित के दिया है. नगर निगम के अलावा शहर के सभी बाजारों में व्यापारिक संगठन, अस्पतालों, कोचिंग सेंटर, सरकारी और निजी स्कूल दोनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित सभी भीड़ भरे इलाकों में सीसीटीवी कैमरे की तैनाती होगी. खास बात यह के खुले मैदानों के साथ 1000 से ज्यादा भीड़ एकत्र होने वाली जगह पर भी कैमरे लगाए जाएं, ऐसा प्रस्ताव गजट नोटिफिकेशन में किया गया है.
मॉनीटरिंग आसान हो जाएगी
सीसीटीवी कैमरे लगाने से जनता की सुरक्षा और अपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकती है. इससे नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों , खास कर स्वच्छता अभियान की निगरानी भी होगी. उसके तहत सफाईकर्मी की उपस्तिथि से लेकर दुकानदार , व्यापारिक प्रतिष्ठान और होटल्स , मॉल जैसे स्थानों से बड़ी मात्रा में निकलने वाले कचरे की मॉनिटरिंग आसान हो जाएगी

Next Post

सर्पदंश से मासूम की मौत

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: तिलवारा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक छह साल के मासूम की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सोनू विश्वकर्मा 35 वर्ष निवासी बरगी हिल्स ने सूचना दी किउसके बड़े भाई केशव का बेटा राहुल विश्वकर्मा […]

You May Like