बीजिंग, 13 सितंबर (वार्ता) चीन रक्षामंत्री डोंग जून ने दुनिया भर के देशों से दूसरों की घरेलू नीति में हस्तक्षेप न करने का आग्रह किया।
उन्होंने बीजिंग में 11वें जियांगशान सुरक्षा फोरम के उद्घाटन पर कहा कि दुनिया के देशों को दूसरे देशों की घरेलू नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए या उनके हितों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
श्री डोंग ने कहा, ‘सभी देशों की अपनी वैध संप्रभुता और सुरक्षा हित हैं।’ उन्होंने कहा कि देशों के बुनियादी अधिकारों का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए।
श्री डोंग ने कहा “ हमें अन्य देशों की घरेलू नीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और अन्य देशों के हितों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए मानदंड और पूर्वापेक्षाएं स्थापित करनी चाहिए।”
जियांगशान सुरक्षा फोरम 12-14 सितंबर में बीजिंग में आयोजित किया जा रहा है।