बैजबॉल शैली से नहीं बल्कि भारत के युवा जोश से हारे: स्टोक्स

धर्मशाला, (वार्ता) बैजबॉल शैली को लेकर भारत में आलोचना का शिकार बनी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने घरेलू परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और उसका सामना हमारे खिलाड़ी नहीं कर सके।

भारत के खिलाफ 1-4 से श्रृखंला गंवाने के बाद स्टोक्स ने कहा “ यह सच है कि बैजबॉल शैली भारतीय पिचों पर कारगर साबित नहीं हो सकी मगर टीम की हार का कारक यह कतई नहीं था।
भारत ने हमेशा मुश्किल परिस्थितियों से निकलने का रास्ता ढूंढ लिया जिससे वह अपनी घरेलू परिस्थितियों में धाकड़ बना रहा।

उन्होने कहा “ हमने काफी युवा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जिन्होंने भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
पहले मैच के बाद से भारतीय टीम काफी शानदार रही।
4-1 की जीत से यह साफ दिखता है।
’’
स्टोक्स ने कहा “ मैं बहुत निराश हूं, खुद के लिए ही बल्कि टीम के लिए क्योंकि इस दौरे के लिए हमने कितनी मेहनत की थी।
हम यहां काफी उम्मीदें लेकर आये थे और हमें पूरा भरोसा था कि हम इन्हें पूरा भी कर सकते हैं जिसके लिए हमने अच्छी शुरूआत भी की लेकिन श्रृंखला 1-4 से गंवाने के बाद मैं ही नहीं बल्कि पूरी टीम कहेगी कि हम अंतिम चार मैच में पूरी तरह विफल रहे।
’’
उन्होने कहा “ विफलता खेल में टीमों के लिए बेहतरीन शिक्षक है।
आप विफलता और निराशा को हावी होने दे सकते हो लेकिन आप विफलताओं से सीखते हो और सुनिश्चित करते हो कि आपका उत्साह कम नहीं हो।

————————

Next Post

आईएसएल: ईस्ट बंगाल का मुकाबला मोहन बागान से

Sun Mar 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, (वार्ता) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में रविवार को मोहन बागान सुपर जाइंट और ईस्ट बंगाल एफसी का मुकाबला होगा। फरवरी में शीर्ष स्तर पर आखिरी बार भिड़ने के बाद से दोनों टीमों के लिए बहुत […]

You May Like

मनोरंजन