अश्विन का जज्बा काबिल ए तारीफ: द्रविड़

धर्मशाला, (वार्ता) भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुये कहा कि उनका खेल के प्रति समर्पण और लगन अन्य खिलाड़ियों के लिये प्रेरणादायक है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि यह श्रृंखला कई मायनो में शानदार रही, उसमे से एक अश्विन का निजी कारणों से टीम से अलग होना और एक दिन बाद ही लौटकर आना और खेलना इस टीम का जज्बा बयां करता है।

उन्होंने कहा , मेरे लिये वह श्रृंखला का सबसे बड़ा पल था।
एक कोच के रूप में इस तरह का माहौल देखकर खुशी होती है ।
’’
अश्विन को राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन पारिवारिक आपात स्थिति के कारण चेन्नई लौटना पड़ा था लेकिन वह तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लौट आये थे।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रखने के सवाल पर उन्होने कहा “ आपको समझना होगा कि अनुबंध तय करना बीसीसीआई का काम है।
कप्तान और कोच सिर्फ अंतिम एकादश तय करते हैं।
मुझे तो अनुबंध देने के मानदंड भी पता नहीं है ।
हम कभी यह बात नहीं करते कि खिलाड़ी अनुबंधित है या नहीं ।
मुझे तो अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची भी नहीं पता है ।
’’
बीसीसीआई की टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना की तारीफ करते हुये उन्होने कहा “
मुझे खुशी है कि बीसीसीआई ने यह शुरू किया ।
यह कोई भत्ता नहीं बल्कि पुरस्कार है ।
उम्मीद करता हूं कि टेस्ट क्रिकेट कोई पैसा कमाने के लिये नहीं खेलेगा ।
यह इस बात का पुरस्कार है कि टेस्ट क्रिकेट कितना कठिन है और इसे खेलने के लिये कितनी मेहनत लगती है ।
’’

Next Post

विश्व ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से मोहम्मद हुसामुद्दीन बाहर

Sun Mar 10 , 2024
बस्टो अर्सिज़ियो (वार्ता) विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन शनिवार को इटली के बस्टो अर्सिज़ियो में अपना राउंड ऑफ 32 का मैच हारने के बाद पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए पहले वर्ल्ड बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पुरुषों के 57 किग्रा में प्रतिस्पर्धा करते […]

You May Like