जम्मू (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि केवल भाजपा ही जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित कर सकती है और विकास सुनिश्चित कर सकती है जबकि नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) कांग्रेस गठबंधन राज्य के लोगों के लिए केवल विनाश और दुख ला सकती है।
श्री ठाकुर ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा “जम्मू-कश्मीर में भाजपा का मतलब लोगों के लिए ‘राहत’ और नेकां-कांग्रेस का मतलब ‘आफत’ है।”
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह, मीडिया वार रूम के प्रभारी अरुण गुप्ता, मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी, प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी और मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा भी उपस्थित थे।
श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में शांति, समृद्धि और विकास की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि जब भी नेकां और कांग्रेस एक साथ आए हैं वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विनाश और दुख लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि नेकां और कांग्रेस के कारण जम्मू-कश्मीर में 45,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है।
उन्होंने कहा “नेहरू द्वारा की गई गलतियों के कारण देश को 70 वर्षों तक बहुत नुकसान उठाना पड़ा।” उन्होंने कहा “भाजपा सरकार के नेतृत्व वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास लाए।”
उन्होंने कहा कि नेकां-कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने की बात कर रही है लेकिन मुझे उन्हें बताना होगा कि धारा 370 इतिहास है और कभी वापस नहीं आएगी।
श्री ठाकुर ने कहा कि नेकां-कांग्रेस गठबंधन जम्मू-कश्मीर को फिर से आतंकवाद की ओर धकेलना चाहता है और अलगाववाद को पुनर्जीवित करना चाहता है। उन्होंने कहा “जम्मू-कश्मीर के लोग इन चुनावों में नेकां-कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।’
उन्होंने कहा नेकां-कांग्रेस के पास लोगों के लिए कोई मुद्दा नहीं है और अब वे अन्य मुद्दे उठाकर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा उठाने के बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों के कारण आतंक संबंधी गतिविधियों में 70 प्रतिशत की गिरावट आई है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद के चंगुल से मुक्त कराया।’