पानी की पाइप ने ली मजदूर की जान

सतना।मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में हुए एक हादसे में एक मजदूर की जान पानी के पाइप ने ले ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक, रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मनकहरी में रविवार की दोपहर पानी के पाइप के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष दुबे (39) निवासी नेवादा बिहार के रूप में हुई है।

 

बताया जाता है कि मनकहरी में एल एंड टी कंपनी पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। मृतक भी उसी प्रोजेक्ट में काम कर रहा था। रविवार की दोपहर पाइप डालने का काम चल रहा था। प्रोजेक्ट में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों और मजदूरों की लापरवाही के कारण भारी भरकम पाइप मृतक के ऊपर गिर पड़ा। संतोष उसके नीचे दब गया।उसे निकाला तो गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मजदूर की मौत को लेकर क्षेत्र में ठेका कंपनी के स्टाफ की लापरवाही की चर्चा तथा कार्यवाही की मांग जोरों पर है।रामनगर थाना पुलिस मर्ग कायम कर तफ्तीश कर रही है।

Next Post

एमपी में बड़ा हादसा

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देवास. यहां नर्मदा में एक नाव पलट गई। नाव से नदी में गिरे लोगों के रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। देवास जिले में यह हादसा हुआ। यहां के खातेगांव के पास नर्मदा नदी में एक […]

You May Like