आबकारी विभाग ने ढाई लाख रुपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब जब्त की

झाबुआ, 01 मार्च  मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के झांझरवा गांव के एक घर से आबकारी विभाग की टीम ने ढाई लाख रुपए से अधिक मूल्य की 92 पेटी अवैध शराब जब्त कर आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

आबकारी सूत्रों ने आज बताया कि कल मुखबिर से मिली सूचना पर जिले के राणापुर तहसील के झांंझरवा गांव में मदन सिंगाड के मकान पर दबिश दी। मकान की तलाशी लेने पर शराब की 92 पेटियां मिली, जिसमें कुल 1104 बल्क लीटर शराब थी। मौके पर मिली शराब को जब्त कर लिया गया है। जब्त अवैध शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 2,64,960 रुपए है।इस मामले में आरोपी मदन को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि सह आरोपी योगेश चौहान मौके से फरार हो गया है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी ने कहा है कि जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Next Post

गर्मी के मौसम में पेयजल व्यवस्था सुचारू बनी रहे--दीपक

Mon Apr 1 , 2024
इंदौर,01 अप्रैल  मध्यप्रदेश के इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा है कि पेयजल जीवन की जरूरत से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण विषय है। गर्मी के मौसम को देखते हुए संभाग में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए की हर हाल में पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू और अबाध बनी रहे। संभागायुक्त श्री सिंह […]

You May Like