दिग्विजय का प्रशासन पर आतंक फैलाने का आरोप

भोपाल, 07 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने छतरपुर की घटना के बहाने प्रशासन पर आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि पुलिस और प्रशासन के आचरण की न्यायिक जांच कराई जाए।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने यहां आज विभिन्न विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों के साथ संवाददाताओं से चर्चा की। इस दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

श्री सिंह ने कहा कि छतरपुर की घटना के मामले में विपक्षी दलों का छह दलीय जांच दल बनाया गया था, जिसने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छतरपुर में थाने के घेराव की 21 अगस्त की घटना में प्रशासन ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के इस आचरण की न्यायिक जांच कराई जाए।

उन्होंने आराेप लगाया कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ पुलिस आतंक भरा व्यवहार करती है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने बुलडोजर संस्कृति को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी को दरकिनार कर साम्प्रदायिक मानसिकता के अनुसार काम कर रहा था।

उन्होंने मांग की कि छतरपुर में पुलिस थाने पर हुई घटना की समग्रता से न्यायिक जांच की जाए, जिसमें पुलिस की भूमिका भी शामिल है।

साथ ही उन्होंने कहा कि छतरपुर सहित जहां जहां भी बुलडोजर चला है, वहां पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए।

छतरपुर में 21 अगस्त को एक मामले को लेकर थाने पहुंची भीड़ ने न केवल थाने का घेराव कर दिया था, बल्कि भीड़ के पथराव में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी और कांग्रेस के स्थानीय नेता हाजी शहजाद के अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया था। पुलिस अब तक इस संबंध में लगभग चार दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Next Post

ग्वालियर में चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 7 व 8 सितंबर

Sat Sep 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 07 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चंबल संग्रहालय पंचनद और पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केन्द्र द्वारा आयोजित चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आठवें संस्करण का 7-8 सितंबर को जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार आयोजित होगा। […]

You May Like