भोपाल में अवैध गैस सिलेंडर जब्त

भोपाल, 06 सितम्बर (वार्ता) खाद्य विभाग भोपाल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के अशोका गार्डन में स्थित ऋषि इंटरप्राइजेज पर दबिश देकर 16 अवैध घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त कर लिये हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इनमें से 8 सिलेण्डर भरे हुए थे। इसके अलावा 19 किलो का एक कॉमर्शियल सिलेण्डर साथ ही 5 किलो अमानक स्तर के 28 खाली, 8 किलो अमानक स्तर के 6 खाली, एक आंशिक भरा गैस सिलेण्डर भी बरामद किये गये हैं। खाद्य विभाग की टीम जब ऋषि इंटरप्राइजेज पहुंची तो वहां अवैध गैस रिफलिंग का सामान भी बरामद हुआ। खाद्य विभाग की टीम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को कलेक्टर भोपाल के न्यायालय में भेज दिया।

जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री मीना मालाकार ने बताया कि खाद्य विभाग को ऋषि इंटरप्राइजेज द्वारा अवैध गैस रिफलिंग की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। गौरतलब है कि ऋषि इंटरप्राइजेज पर खाद्य विभाग द्वारा पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है और 100 से ज्यादा सिलेण्डर जब्त किये जा चुके हैं।

 

 

Next Post

जिला अस्पताल और सीएमएचओ कार्यालय निरीक्षण करने पहुंची म.प्र पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन की टीम

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कमिया मिलने पर जताई नाराजगी नवभारत न्यूज रीवा, 6 सितम्बर, म.प्र पब्लिक हेल्थ सर्विस कार्पोरेशन एवं संचालक अस्पताल प्रशासन एवं सेवाएं की टीम ने जिला चिकित्सालय रीवा और सीएमएचओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहा पर कई […]

You May Like