इंदौर : कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज नगर निगम, इंदौर विकास प्राधिकरण, एआईसीटीएसएल, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के दल के साथ नायता मुंडला बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर बताया गया कि आगामी 8 सितंबर से इस बस स्टैण्ड से आगरा-मुंबई रूट की बसों का संचालन किया जायेगा। यह व्यवस्था शुरू करने के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी के सीईओ तथा एआईसीटीएसएल के डायरेक्टर श्री दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी. अहिरवार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।