जनता को परेशान करने वाले अधिकारी कर्मचारीयो मेरा विधानसभा क्षेत्र छोड़ दे-विवेक पटेल
वारासिवनी- तहसील कार्यलय वारासिवनी में भर्राशाही तानाशाही और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को बेवजह परेशान करने की मिल रही लगातार शिकायत के बाद वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल ने बुधवार को वारासिवनी तहसील कार्यलय का औचक निरीक्षण किया तहसील कार्यलय पहुंचते ही विधायक विवेक विक्की पटेल ने वहाँ काम करवाने आये लोगो से पहले चर्चा की,जिसके बाद कार्य कर रहें विभागीय अधिकारीयो से काम में हो रही परेशानियों के बारे में पूछताछ की जिसके बाद वे एसडीएम राजीवरंजन पांडे के कक्ष में पहुँचे और उनसे विभिन्न विषयो पर चर्चा की
अधिकारिओ व कर्मचारियों को एसडीएम क़क्ष में बुलवाकर दी समझाइस
जिसके बाद उन्होने कर्मचारियों को बुवाकर जमकर फटकार लगाते हुए कहा की मुझे लगातर ग्रामीण द्वारा शिकायते मिल रही है कि आपके कार्यालय में नागरिकों की कोई सुनवाई नही हो रही है जनता का कोई भी काम बिना चढ़ावे के नही हो रहा है मुझे अब इस प्रकार की कोई शिकायत नही मिलनी चाहिये ये बात आप अच्छी तरह से समझ लीजिए और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी समझा दीजिए यदि आगे ऐसी शिकायत मिली तो फिर आप लोग समझ लीजिए मैं लोंगो को तकलीफ पँहुचाने वाले किसी भी कर्मचारियों को बख्ससूंगा नही यदि आप लोंगो के पास कार्य करवाने पहुचे लोंगो के प्रति व्यवहार नही सुधरा तो फिर आप लोग मेरी विधानसभा से कहीं और तबादला करवा लें क्योंकि दुबारा यदि शिकायत मिली तो फिर आप समझ जाइए ।
बाबू नंदकिशोर लिल्हारे को एसडीएम राजीवरंजन पांडे ने दी वार्निंग
विधायक विवेक विक्की पटेल के साथ एसडीएम कार्यलय पहुँचे ग्रामीण क्षेत्रो के किसानो ने विधायक पटेल को बताया की ज़ब भी किसी काम के लिए बाबू नंदकिशोर लिल्हारे के पास जाओ वे बिना रूपये लिए किसी का काम नही करते जिसके बाद बाबू नंदकिशोर लिल्हारे को एसडीएम राजीवरंजन पांडे ने उन्हें अपने क़क्ष में विधायक विवेक पटेल के सामने बुलवाकर उन्हें पहले को जमकर फटकार लगाई और आगामी समय में ऐसी किसी भी प्रकार की शिकायते मिलने पर अंतिम वार्निंग देते हुए आगामी कार्यवाही करने की बात कही
लड़सड़ा और थानेगाँव में शासकीय भूमि पर किये अतिक्रमण को हटाने का दिए निर्देश
विधायक पटेल ने एसडीएम राजीवरंजन पांडे को बताया की हमारे क्षेत्र में लगातार कुछ दबँगो द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा हैँ ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायते करने के बाद भी शासन द्वारा कोई कार्यवाही नही हो रही हैँ शासन जल्द ही ऐसे बेवजह अतिक्रमण कर रहें दबँगो पर तत्काल कार्यवाही कर दबँगो से शासकीय भूमि को मुक्त करवाये
मेरे क्षेत्र की जनता मेरा परिवार -विवेक पटेल
विधायक विवेक पटेल ने कहा की मैं भी नगर पालिका का पांच वर्ष अध्यक्ष रहा हूँ मेरे कार्यकाल में कभी किसी को कोई परेशानी नही हुई थीं मगर मुझे पिछले कुछ दिनों से वारासिवनी तहसील कार्यलय से अधिकारी कर्मचारियों की लगातार शिकायत मिल रही थीं मैने अधिकारियो से कह दिया हैं कि आप जनता की पूरी ईमानदारी से सेवा करे या मेरा क्षेत्र छोड़ दे ईमानदारी से काम करने वाले ही मेरे विधानसभा क्षेत्र में नौकरी करे मुझे जनता ने सेवा करने के लिए चुना है और मैं अपने क्षेत्र के लोंगो के विश्वास को आप जैसे लोंगो की वजह से खंडित नही होने दूँगा ये मेरे क्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारी अच्छे से समझ लें।