पुणेरी पल्टन ने जयपुर पैट्रियट्स को 9-6 से हराया

चेन्नई, (वार्ता) पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस ने रविवार को इंडियनऑयल यूटीटी 2024 के रोमांचक मुकाबले में जयपुर पैट्रियट्स को 9-6 से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद बनाये रखी।

जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में पुनेरी पल्टन इस मुकाबले से पहले आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे थी और जयपुर स्थित फ्रैंचाइज़ी पर जीत ने उन्हें 28 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंचा दिया। लीग चरण के अंत में शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी।

जयपुर पैट्रियट्स ने 25 अंकों के साथ एक पायदान की छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया। दोनों टीमें लगभग अंत तक बराबरी की रहीं।अंकुर भट्टाचार्जी ने पहले पुरुष एकल में रोनित भांजा को 2-1 (10-11, 11-10, 11-8) से हराकर पुणेरी पल्टन बढ़त दिलायर। सुथासिनी सवेत्ताबट ने हालांकि जयपुर पैट्रियट्स को अयहिका मुखर्जी पर 2-1 (8-11, 11-10, 11-7) के फैसले के साथ बराबरी पर ला दिया।

पुणेरी पल्टन टेबल टेनिस ने तुरंत ही उस समय बढ़त हासिल कर ली, जब नतालिया बाजोर और अनिरबन घोष ने मिश्रित युगल मुकाबले में नित्याश्री मणि और चो सेउंगमिन को 2-1 (11-10, 7-11,11-9) से हराया। पुनेरी पल्टन टेबल टेनिस ने आखिरकार जयपुर पैट्रियट्स के साथ अपने बीच कुछ अंतर बनाए रखा, जब जोआओ मोंटेइरो ने खतरनाक चो सेउंगमिन को 2-1 (8-11,11-10,11-7) से हराकर पुणे स्थित फ्रैंचाइज़ के लिए अपनी पहली जीत दर्ज की।

 

Next Post

बॉबी देओल ने अपनी मां के बर्थडे पर लिखा इमोशनल पोस्ट

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के जन्मदिन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। सनी देओल और बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। प्रकाश कौर आज 88 […]

You May Like