मांझी ने केवीआई प्रदर्शन एवं खादी महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 31 अगस्त (वार्ता) केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने शनिवार को खादी‌ एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अक्टूबर‌ में आयोजित होने वाले “प्रदर्शन और खादी महोत्सव, 2024” पर एक समीक्षा बैठक की।

मंत्रालय ने यहां बताया कि इस बैठक का आयोजन देश में खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ने बैठक में खादी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन में योगदान के लिए सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के बारे में बताया।
उन्होंने देश में खादी के व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से इस क्षेत्र में प्रयास करने और व्यापक रूप से अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Next Post

मोबाइल हाथ में फटने से दो बालक गंभीर 

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा   चौरई थाना क्षेत्र के कलकोठी गांव का रहने वाला रामरहेश सिंह उइके उम्र 9 साल के हाथ मोबाइल फट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका एक साथी भी घायल हुआ है। […]

You May Like