नवभारत न्यूज
खंडवा। प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पेट में चाकू घोंपकर युवक की हत्या कर दी गई। उसके पेट में चाकुओं से कई वार किए गए। हत्या के समय युवक घर में अकेला था। भाभी की तबीयत खराब होने से परिजन जिला अस्पताल में थे। परिवार ने युवती के भाई सहित परिवार के तीन लोगों पर भी हत्या का आरोप लगाया है।
फिलहाल नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर, घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया। नाबालिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि पूर्व में तीरथ सांवले उसकी बहन को भगाकर ले गया था। इसी बात का बदला लेने के लिए, तीरथ की उसने चाकू से मारकर हत्या कर दी है। उक्त बालक को 30 अगस्त को बाल न्यायालय खंडवा मे पेश किया गया।
पुरानी रंजिश थी
पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है। मृतक युवक ने एक साल पहले लव मैरिज किया था। उसको को लेकर लडक़ी के परिजनों से विवाद चल रहा था। तब से लडक़ी का भाई और उसका परिवार तीरथ से रंजिश रख रहा था।
चाकुओं से कई वार किए
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामली की है, जहां युवक तीरथ पिता गेंदालाल की हत्या हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अशोक चौहान पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। युवक के पेट पर चाकू से वार किए थे। पेट की अतडिय़ा तक बाहर आ गई थी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर मुआयना किया। इसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तीरथ की हत्या को लेकर उसके भाई ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
सराहनीय भूमिका
हत्या करने वाले नाबालिग को 15 घंटे में हिरासत में ले लिया गया। इसमें निरीक्षक अशोक सिंह चौहान थाना प्रभारी कोतवाली खंडवा, उनि. सुरेश जाधव, सउनि जितेन्द्र तिवारी, प्र.आर. 79 लतेश पाल सिंह तोमर, प्र.आर. 222 अमित यादव, आरक्षक 708 अरविन्द तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।