कुएं मोटर पंप सुधारने उतरे दो ग्रामीणों की जहरीला गैस की चपेट में आने से मौत, एक गंभीर

अनूपपुर, 26 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के जमुड़ी गांव में आज कुएं के मोटर पंप को सुधारने उतरे दो ग्रामीणों की जहरीला गैस की चपेट में आने से मौत हो गयी। वहीं एक अन्य को गंभीर हालत में कुएं से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुड़ी गांव में मदन सिंह और देवलाल सिंह तथा एक अन्य ग्रामीण बोधन सिंह दोपहर के समय कुएं में मोटर पंप सुधारने के लिए उतरे थे। कुएं में मौजूद जहरीली गैस से मदन सिंह और देवलाल की मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरन्त दोनों शवों को निकलवाया और तीसरे ग्रामीण बोधन सिंह को गंभीर हालत में कुएं से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया ,जहाँ उसके स्वास्थ्य में सुधर जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Post

ग्वालियर पहुंचे डीजीपी ने महाराजपुरा थाने का किया निरीक्षण

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर, 26 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रीजनल इण्डस्ट्रीज कान्क्लेव की तैयारियों का जायजा लेने आज पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर पहुंचकर डीजीपी ने पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सैना और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर […]

You May Like