– सांतरागाछी एवं अम्बिकापुर एक्सप्रेस सहित 10 रेलगाड़ियाँ रद्द
नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल,रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत उमरिया स्टेशन में प्री-एनआई व एनआई कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के दौरान कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
ये है निरस्त रेलगाड़ियाँ :-
1) दिनांक 29 अगस्त एवं 05 सितम्बर को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।(02 ट्रिप)
2) आगामी 28 अगस्त एवं 04 सितम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।(02 ट्रिप)
3) दिनांक 27 अगस्त से 05 सितम्बर तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।(10 ट्रिप)
4) दिनांक 28 अगस्त से 06 सितम्बर तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।(10 ट्रिप)
5) दिनांक 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (09 ट्रिप)
6) दिनांक 28 अगस्त से 05 सितम्बर तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (09 ट्रिप)
7) दिनांक 28 एवं 30 अगस्त और 02 एवं 04 सितम्बर को रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (04 ट्रिप)
8) दिनांक 29 एवं 31 अगस्त और 03 एवं 05 सितम्बर को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। (04 ट्रिप)
9) आगामी 28 अगस्त से 05 सितम्बर तक कटनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।(09 ट्रिप)
10) 29 अगस्त से 06 सितम्बर तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।(09 ट्रिप)
प्रारंभिक तिथि से मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ :-
1) गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-नैनपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।(09 ट्रिप)
2) गाड़ी 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नैनपुर-कछपुरा-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी।(09 ट्रिप)
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।