अधूरी नाली बनी परेशानी का सबब

जबलपुर: नेपियर टाउन से शास्त्री ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क के किनारे बन रही निर्माणाधीन नाली रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इस मुख्य सड़क के किनारे लाइन से कॉलोनिया बनी हुई है जिनके सामने पिछले दो महीने से नाली का निर्माण किया जा रहा है। ठीक मानसून के समय चालू किया गया निर्माण कार्य पहले से ही सवालों के घेरे में था जो अब बारिश के बीतने तक पूरा नहीं किया जा सका है। लोगो के अनुसार,मुख्य मार्ग के किनारे दो माह से जहां-तहां आधी अधूरी नाली का निर्माण किया जा रहा है। और इस निर्माण के चलते सड़कों पर रेत गिट्टी भी जहां-था फैली हुई है और इतना ही नहीं इस निर्माणाधीन नाली पर ढक्कन भी नहीं लगे हुए है ।

नहीं बताई लागत
नेपियर टाउन इलाके में बन रही नाली पर खर्च हो रही लागत के बारे में जब क्षेत्रीय पार्षद से पूछा गया तो वह इसे बताने में असमर्थ साबित हुए। और निगम के संबंधित अधिकारियों ने अपना फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझा। स्थानीय पार्षद की माने तो नाली का शत प्रतिशत कम लगभग पूरा हो ता जा रहा है। लेकिन मौके पर स्थित कुछ और ही समझ आ रही थी। जहां तहां कॉलोनीयों से सड़क को जोड़ने वाली पुलिया का निर्माण भी नहीं किया गया था जिससे स्थानीय लोगों को पटिया डालकर आना-जाना करना पड़ रहा है। मानसून के सीजन में सोनाली का निर्माण ना हो पाने का कारण सारा पानी सड़कों पर भर रहा था जिसके कारण कीचड़ और फिसलन इस इलाके में बढ़ गई थी। जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

इनका कहना है
नाली का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है जल्द ही इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। अब सड़कों पर पानी इकट्ठा नहीं होगा।
लवलीन आनंद , पार्षद , दयानंद सरस्वती वार्ड

Next Post

बाइकों में भिडंत, दंपति घायल

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम करारी  रोड के पास बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज […]

You May Like