बांग्लादेश मैच के खिलाफ अब पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र भेजने और संयुक्त नागरिक मोर्चा बनाकर धरना देने का ऐलान

ग्वालियर। बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के भारत दौरे का विरोध कर रहे राजनीतिक दल हिन्दू महासभा ने अब बांग्लादेश की टीम के ग्वालियर दौरे को अनुमति न दिए जाने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से करते हुए उन्हें इस मांग से संबंधित खून से लिखा पत्र भेजने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर में सभी सामाजिक राजनीतिक संगठनों और आम नागरिकों का संयुक्त मोर्चा बनाकर बांग्लादेश टीम के खिलाफ धरना देने की बात भी कही है।
डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हिन्दूमहासभा द्वारा 18 अगस्त को प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र प्रेषित किया जाएगा जिसके माध्यम से बांग्लादेश टीम के ग्वालियर मैच को रद्द किए जाने की मांग की जाएगी।
डॉ भारद्वाज ने कहा कि जिस देश में हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है मंदिर तोड़े जा रहे हैं घर जलाए जा रहे हैं उस देश की टीम ग्वालियर की धरा पर मैच खेले यह हमें स्वीकार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि ग्वालियर के लोग इसको लेकर बेहद नाराज हैं डॉ भारद्वाज ने कहा कि खून से पत्र लिखे जाने के बाद ग्वालियर के सभी सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संगठनों का एक संयुक्त मोर्चा बनाकर धरना प्रारंभ होगा ।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 6 अक्टूबर को ग्वालियर में बांग्लादेश टीम के साथ टी20 क्रिकेट मैच खेले जाने की घोषणा की थी तभी से बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के इस दौरे का विरोध शुरू हो गया था। एक तरफ ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया ने पत्रकार वार्ता करके 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत बांग्लादेश के साथ होने वाले टी20 क्रिकेट मैच की जानकारी दी थी वहीं दूसरी और लगभग उसी समय ग्वालियर से इस मैच के बहिष्कार की खबर मीडिया में ट्रेंड करना शुरू हो गई। इतना ही नहीं हिन्दू महासभा ने तो बाकायदा प्रेस वार्ता आमंत्रित करके बांग्लादेश टीम को ग्वालियर में मैच नहीं खेलने देने का ऐलान कर करते हुए कालिख पोतने और पिच खोदने तक का ऐलान कर डाला था।
अब प्रधानमंत्री को खून से पत्र लिखने व संयुक्त नागरिक मोर्चा बनाकर धरना देने की घोषणा से माहौल गरमा गया है, हालांकि इसको लेकर आयोजकों खासकर ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन ने अभी चुप्पी साध रखी है लेकिन मैच की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी हैं।

Next Post

बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया ने किया मोदी को टेलीफोन

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 16 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस से टेलीफोन पर बातचीत की जिसमें उन्होंने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बंगलादेश के लिए भारत का समर्थन […]

You May Like