वेंकटेश अय्यर के दो गेंद पर दो विकेट से जीती लैंकशायर

लंदन (वार्ता) वेंकटेश अय्यर ने वनडे कप में लैंकशायर की ओर से खेलते हुए 49वें ओवर में वूस्टरशायर के लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

बुधवार काे खेले गये इस मुकाबले में लैंकशायर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 237 रनों का स्‍कोर खड़ा किया। वेंकटेश ने 42 गेंद में दो चौके लगाते हुये 25 रनों की पारी खेली। वेंकटेश सातवें गेंदबाजी विकल्‍प के तौर पर फिर से 49वें ओवर गेंद थमाई गई। वह पांच ओवर पहले डाल चुके थे। उस समय कप्‍तान जेक लिबी 104 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे थे। वूस्टरशायर को आखिरी दो ओवरों में 15 रनों की आवश्यकता थी और उनके पास दो ही विकेट शेष थे।

49वां ओवर करने आये वेंकटेश की पहली दो गेंदों पर एक चौका लेग बाय और दूसरा बाय के तौर पर आया और लैंकशायर की मुश्किलें बढ़ने लगी थी। तीसरी गेंद वेंकटेश ने वाइड फेंक दी। इसके बाद अगली तीन गेंद पर एक-एक रन और एक वाइड का आया। अब लग रहा था कि वूस्टरशायर यह मुकाबला जीत लेंगे। इसी बीच वेंकटेश की गेंद पर टॉम हिनली डीप मिडविकेट पर पुल करके बाउंड्री निकालने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अगली गेंद पर हैरी डेरली स्‍लॉग करने का प्रयास करते हुए चूक गए और पगबाधा हो गए।

इसी के साथ लैंकशायर यह रोमांचक मुकाबला तीन रनों से जीत लिया। वेंकटेश ने छह ओवर में 38 रन देकर दो विकेट लिए।

Next Post

भाजपा आज मनाएगी अटलजी की पुण्यतिथि

Fri Aug 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: आज शुक्रवार, 16 अगस्त को दोपहर 12 बजे भारतीय जनता पार्टी, मुरैना के जिला कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। यह जानकारी देते […]

You May Like

मनोरंजन