मुरैना, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की ग्राम पंचायत टोंगा की महिला सरपंच को घटिया स्तर के निर्माण और अनियमितताओं के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी ने आज पद से पृथक कर दिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना एवं 15वें वित्त तथा अन्य मदों से ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्यो के लिये राशि स्वीकृत की गई थी, जिसमें ग्राम पंचायत टोंगा के लिये भी राशि स्वीकृत की गई थी। किन्तु लगातार पंचायत से निर्माण कार्यो के घटिया स्तर के निर्माण एवं अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ इच्छित गढ़पाले ने जिला स्तरीय चार सदस्यीय दल से जांच कराई, जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्य गुणवत्ता विहिन, अधूरे एवं उनके मौका स्थल नहीं होना पाया गया।
इस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ गढ़पाले द्वारा ग्राम पंचायत टोंगा की सरपंच ममता शर्मा को मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत पद से पृथक कर दिया गया है।