तोमर ने मुरैना में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली

मुरैना, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिला मुख्यालय पर देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर गरिमामयपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

कार्यक्रम में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर शारदा सोलंकी, जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस और पांचवीं वाहिनी के जवानों, एनसीसी, होमगार्ड और एस्काउड गाइड के बच्चों द्वारा आयोजित संयुक्त परेड में भाग लिया और मुख्य अतिथि श्री तोमर ने परेड की सलामी ली।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयीं। इन देश भक्ति प्रस्तुतियों को देखने के लिए शहर भर से बड़ी तादाद में आम जन एकत्रित रहे। बाद में मुख्य अतिथि श्री तोमर ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों को पुरस्कृत कर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया।

Next Post

स्कूल बस पलटने से 24 बच्चे घायल

Thu Aug 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना, 15 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के गुलौहा गांव के निकट चुनहाई पुलिया पर आज एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार 24 बच्चे घायल हो गए हैं। […]

You May Like