शिवपुरी एक युवक ने 13 वर्षीय बालक की बेल्ट से पिटाई कर दी। आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा है कि लोग मुझे बिगड़ा नबाव करते हैं। यह वीडियो बुधवार की घाम को सामने आया है। पुलिस ने गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़त की मां ने कहा है कि बेटा आशीष शौच के लिये गया था। संजय बाथम उसे पीटते-पीटते घर लाया। संजय का कहना था कि आशीष उनकी घर की महिलाओं को देखता था। संजय ने धमकी भी दी थी कि जहां शिकायत करना है कर आओ, मेरा कुछ नहीं होने वाला। मां ने बताया है कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बावजूद उसे पढ़ा-लिखा रही है। पिटाई के बाद से बेटा डरा सहमा रहता है। उसने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।