कर्नाटक उपचुनाव में 76.9 प्रतिशत मतदान

बेंगलुरु 13 नवंबर (वार्ता) कर्नाटक के तीन विधानसभा क्षेत्रों शिगगांव, संदूर और चन्नपटना में बुधवार को हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक अनुमानित 76.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में लगभग 770 मतदान केंद्रों पर सात लाख से अधिक मतदाता मतदान करने के पात्र थे। चन्नपटना में रिकॉर्ड 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद शिगगांव में 75.07 प्रतिशत और संदूर में 71.47 प्रतिशत मतदान हुआ। मई में इन निर्वाचन क्षेत्रों के पूर्व प्रतिनिधियों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उपचुनाव हुए।

चन्नपटना में मुकाबला खासा दिलचस्प है, जहां जेडीएस उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी, एच डी कुमारस्वामी के बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं। जिनका मुकाबला कांग्रेस के सी पी योगीश्वर से है जो पांच बार विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हैं और हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

शिगगांव में भाजपा के भरत बोम्मई बसवराज बोम्मई के बेटे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के यासिर अहमद खान पठान से है। बसवराज बोम्मई ने अपने बेटे की संभावनाओं के बारे में आशावादी रुख अपनाया और कांग्रेस पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी संसाधनों का लाभ उठाने का आरोप लगाया। संदूर में बेल्लारी के सांसद तुकाराम की पत्नी कांग्रेस की ई. अन्नपूर्णा, भाजपा के बंगारू हनुमंथु के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, जो पूर्व खनन दिग्गज जी. जनार्दन रेड्डी के करीबी संबंध वाले उम्मीदवार हैं।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार किया और कांग्रेस की जीत में विश्वास व्यक्त किया।

 

 

Next Post

तिलक वर्मा का नाबाद शतक, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका 220 रनों का लक्ष्य

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेंचुरियन 13 नवंबर (वार्ता) तिलक वर्मा (नाबाद 107) और अभिषेक शर्मा (50) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने बुधवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 220 रनों का लक्ष्य दिया […]

You May Like