6 आदतन अपराधियों के विरुद्ध की गई जिला बदर और बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही

सतना 28 मार्च /सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में लोकसभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने जिले के 3 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर और 3 अपराधियों के विरुद्व संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना नागौद अंतर्गत गंगवरिया निवासी अरुण कुमार उर्फ लालबाबू लोधी पिता दादूलाल लोधी उम्र 24 वर्ष, थाना कोलगवां सतना अंतर्गत बारीखुर्द निवासी लक्ष्मीदीन उर्फ गुन्नी उर्फ मुन्नी चौधरी पिता रामलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष एवं कबाड़ी टोला कृष्णनगर निवासी विज्जू बृजेश उर्फ बृजेंद्र तिवारी पिता बृजनंदन तिवारी उम्र 36 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत थाना कोलगवां सतना अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी आनंद उर्फ शशांक पांडेय पिता देवेंद्र पांडेय उम्र 25 वर्ष, भरहुत नगर निवासी धीरु तोमर उर्फ विनय सिंह पिता सत्यनारायण सिंह उम्र 34 वर्ष तथा थाना सिटी कोतवाली सतना अंतर्गत लवी उर्फ उमंग सिंह पिता महेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष को एक वर्ष की अवधि के लिये जिले की सीमा और जिले से लगने वाले चतुर्दिक जिलों की सीमा से बाहर चले जाने का आदेश दिया है।

Next Post

छात्रवृत्ति के लंबित आवेदन को लेकर प्राचार्य को कमिश्नर ने लगाई फटकार

Thu Mar 28 , 2024
अंकसूची न मिलने से छात्रवृत्ति रूकी तो कुल सचिव पर होगी कार्यवाही: कमिश्नर नवभारत न्यूज रीवा, 28 मार्च, कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की. कमिश्नर ने कहा कि शासन द्वारा पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया […]

You May Like