गांजा के साथ कारोबारी धराया

सासन चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गंाजा पर की कार्यवाही

सिंगरौली: सासन चौकी पुलिस ने एक कारोबारी के कब्जे से 250 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्त के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने निवेदिता गुप्ता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , पुन्नू सिंह परस्ते सीएसपी के मार्गदर्शन में किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पिपरा में एक व्यक्ति कही से एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में मादक पदार्थ गाँजा बिक्री हेतु लेकर अपने घर आने वाला है । जिसको घेरा बंधी करके पकड़ा जा सकता है ।

तभी घेरा बंधी करके उसे पकड़ लिया गया। जिसके पास से अवैध मादक पदार्थ गंाजा प्राप्त हुआ । नाम पता पूछा जो अपना नाम है सुनील कुमार बैस पिता जियाराम बैस ग्राम अवंतिकापुर थाना चादनी बिहारपुर जिला सूरजपुर छत्तीशगड़ बताया तब आरोपी के कब्जे से 250 राम आवैध मादक पदार्थ गंाजा कीमती लगभग 2500 जप्त कर कब्जे पुलिस लेकर कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में उनि.संदीप नामदेव, सउनि संतोष साकेत, सउनि केपी सिंह, आर 562 मुकेश कुमार पटेल , आर राजकुमार शाक्य, आर जितेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Next Post

बर्थडे मनाने के आड़ में युवक ने किशोरी के साथ किया दुराचार

Mon Mar 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email किशोरी बरामद, आरोपी गिरफ्तार, बंधौरा पुलिस की कार्रवाई सिंगरौली :बंधौरा चौकी पुलिस ने अपह्ता किशोरी को एक युवक के कब्जे से बरामद कर उसके परिजनों को सौपते हुये आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट समेत कई धाराओं के […]

You May Like

मनोरंजन