सतना, 12 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले की मर्यादपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत झिन्ना गांव मे आज मगरमच्छ के हमले में घायल महिला की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के एक तालाब के निकट खुले मे शौच के लिये गई 76 वर्षीय महिला रामरती पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। बताया गया कि मगरमच्छ के हमले मे घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।