सरई: जनपद पंचायत क्षेत्र देवसर के ग्राम पंचायत पापल स्थित निगरी पहुंच मार्ग के लक्ष्मी जायसवाल के घर से राजेश साहू के घर तक कच्ची सड़क पैदल चलने लायक भी नही रह गई। आलम यह है कि बारिश के दिनों कच्ची सड़क कीचड़युक्त दलदल में तब्दील हो चुकी है।पापल से निगरी पहुंच मार्ग लक्ष्मी जायसवाल के घर से राजेश साहू के घर तक सैकड़ों लोग निवासरत है। लेकिन यहां के सड़क के दुर्दशा देखकर हर कोई शासन प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डीएमएफ का फण्ड इन्हीं सड़कों के लिए जरूरत है। अधिकारियों के ऐसी व हाईफाई दफ्तर बाद में भी बन सकता है। किन्तु ग्रामीण समस्या से जूझते रहे। वें केवल फोटो सेशन करा कर वाहवाही ले रहे हैं। इस मार्ग से एक बार अधिकार व नेता पैदल चल दे तो पता चल जाएगा।
इनका कहना
एक साल पहले जिला अधिकारियों को अवगत पत्र के माध्यम से कराया गया था। लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। बारिश के दिनों में स्थिति बद से बदतर है। पैदल चलने के लायक भी नही है।
सिद्धनाथ साहू
पूर्व सरपंच
इनका कहना
सरपंच, सचिव मनमानी ढंग से काम कर रहें हैं। जनहित मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं है। मार्ग निर्माण जल्द से जल्द कराया जाय। वैकल्पिक व्यवस्था मुरूम से राहत दी जा सकती है
रीना साहू
उप सरपंच पापल
इनका कहना:-
बरसात में बच्चों को सिर पर जूता-चप्पल साथ में किताब लेकर जाना पड़ रहा है। मार्ग की हालत खराब है। समस्या का समाधान कलेक्टर से ही संभव है।
मनीलाल साहू
पंच, ग्राम पंचायत पापल