
सना, 10 अगस्त (वार्ता) अमेरिकी मध्य कमान (सेंटकॉम) ने उत्तरी यमन में शासन करने वाले अंसार अल्लाह (हूती) आंदोलन के एक मिसाइल लॉन्चर, एक मानवरहित सतह पोत (यूएसवी) और लाल सागर के ऊपर दो ड्रोन को नष्ट कर दिया है।
सेंटकॉम ने एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में उसके बलों ने यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में एक ईरान समर्थित मिसाइल लांचर और एक यूएसवी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इसके अतिरिक्त लाल सागर के ऊपर दो हूती ड्रोन को भी नष्ट कर दिया।
बयान में कहा गया है कि ये हथियार अमेरिका और गठबंधन बलों तथा क्षेत्र में कारोबार करने वाले जहाजों के लिए स्पष्ट एवं आसन्न खतरा हैं।
गाजा संघर्ष के बाद हूती विद्रोहियों ने अपने हमलों को बढ़ा दिया है। हूती लड़ाकों ने नवंबर 2023 में इजरायल से जुड़े किसी भी जहाज पर तब तक हमला करने की कसम खाई है जब तक कि वह गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई को रोक नहीं देता। हूती हमलों के बीच, कुछ कंपनियों ने लाल सागर के माध्यम से शिपमेंट को निलंबित कर दिया है। इन हमलों ने अमेरिका को एक बहुराष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसमें ब्रिटेन और अन्य देश शामिल हैं। गठबंधन का उद्देश्य लाल सागर के क्षेत्र में नौवहन की रक्षा करने के साथ-साथ जमीन पर हूती लक्ष्यों पर हमला करना शामिल है।