तिरुवनंतपुरम 09 अगस्त (वार्ता) केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने शुक्रवार को यहां आयोजित एक समारोह में केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया।
लोगो का अनावरण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और केसीएल आइकन संजू सैमसन ने लीग में भाग लेने वाली टीम फ्रेंचाइजी की मौजूदगी में किया। इस कार्यक्रम में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लोगो भी प्रदर्शित किए गए।
प्रसिद्ध कमेंटेटर चारू शर्मा ने फ्रैंचाइजी को यह जानकारी दी और उन्हें प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए एक मॉक नीलामी आयोजित की गई। केसीएल के खिलाड़ियों की नीलामी 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
केसीएल के मैच दो से 19 सितंबर तक प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स हब ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में होंगे। लीग में दिन और रात के मैच भी शामिल हैं।
लीग का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ प्रसिद्व फिल्म अभिनेता और केसीएल के ब्रांड एंबेसडर मोहनलाल द्वारा 31 अगस्त को किया जाएगा।
खिलाड़ियों की नीलामी के लिए कुल 168 खिलाड़ियों को चुना गया है जिसमें प्रत्येक फ्रैंचाइज़ 20 खिलाड़ियों को खरीदेगी। नीलामी को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा।
लीग के लिए पहले से ही चुने गए आइकन खिलाड़ियों में पी.ए. अब्दुल बासित (त्रिवेंद्रम रॉयल्स), सचिन बेबी (कोल्लम सेलर), मोहम्मद अजहरुद्दीन (एलेप्पी रिपल्स), बेसिल थम्बी (कोच्चि ब्लू टाइगर्स), विष्णु विनोद (त्रिशूर टाइटन्स), रोहन एस कुन्नमल (कालीकट ग्लोबस्टार्स) है।
केरल क्रिकेट संघ ने वायनाड आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दान देने की घोषणा की। संघ अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए क्रिकेट समुदाय के प्रमुख लोगों से समर्थन भी जुटा रहा है।