जबलपुर: मानसून कमजोर पडऩे से बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला बन्द रहा लेकिन बुधवार को एक बार फिर बारिश करने वाली मौसम प्रणालियां सक्रिय होने से सुबह से मौसम की रंगत बदली रही। सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। सुबह से बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। दिन में रिमझिम बारिश हुई जिसके बाद रूक-रूक कर बारिश होती रही। शाम ढलते ही एक बार फिर मौसम ने रंगत बदली और झमाझम बारिश शुरू हो गई जिससे शहर पानी से तरबतर हो गया। देर रात तक बारिश का दौर रूक-रूककर जारी रहा।
मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में मानसून टूफ माध्य समुद्र तल पर गंगानगर, पिलानी, आगरा, चुरक, रांची, दिघा से होकर गुजरता है और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक विस्तृत है। गंगीय पश्चिम बंगाल, सलंगन झारखंड और उत्तरी ओडिशा के ऊपर माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव के साथ चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। हरियाणा के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी और 4.5 किमी के मध्य एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से चौबीस घंटे के भीतर भारी वर्षा होने की संभावना हैं।