हरियाली अमावस्या पर सावन आया झूम के, मौसम हुआ सुहावना

ग्वालियर: रविवार को हरियाली अमावस्या पर ग्वालियर में दिनभर झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा जिससे लगभग 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो गई और मौसम में काफी ठंडक घुल गई। बीते दो दिन तक आसमान साफ रहने की वजह से शहरवासियों को उमस वाली गर्मी से चैन नहीं मिल रहा था लेकिन शनिवार रविवार की दरमियानी रात से बारिश ने न्यूनतम तापमान में भी गिरावट ला दी। जबकि रविवार की सुबह सिस्टम सक्रिय होने के बाद आसमान से सावन के बदरा झूमकर बरसने लगे और यह सिलसिला देर शाम तक भी जारी रहा। सावन के महीने में दूसरी सबसे अच्छी बारिश मानी जा रही है।

सावन का महीना लगे हुए 15 दिन बीत चुके हैं। रविवार को हरियाली अमावस्या के पर्व पर मानसून काफी मेहरबान दिखे ।और मौसम में ठंडक घोलने के साथ-साथ समूचे शहर को तर कर दिया। रविवार को दिन भर रिमझिम और झमाझम बारिश होने से लगा कि सावन का महीना आ गया हो और बादल झूमकर बरसने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। ग्वालियर से सीधी तक ट्रफलाइन गुजर रही है। इसकी वजह से सिस्टम सक्रिय है और रविवार को कई जगह मूसलाधार बारिश भी हो गई है। साथ ही आज सोमवार को भी बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी। स्थानीय मौसम कार्यालय के अनुसार बीते दिन शनिवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस आंका गया था। यह रविवार को 3.6 अंक घटकर 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस कम है। इसी तरह शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस आंका गया था जबकि रविवार को 0.3 अंक घटकर 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह भी सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस माइनस में आका गया। रविवार को सुबह की आद्रता 95 प्रतिशत तथा शाम की आद्रता 100 प्रतिशत आंकी गई।
अब तक इतनी बारिश
रविवार की सुबह 8.30 बजे तक 7.7 मिली मीटर बारिश हुई थी। जबकि शाम 5.30 बजे तक 44.4 मिली मीटर बारिश और हो गई। इस तरह इस महीने में अब तक 75.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जुलाई माह की बात करें तो 334.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी और जून माह में 145.3 मिलीमीटर बारिश होना रिकॉर्ड हुआ था। इस तरह सीजनल बारिश कुल 554.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में सामान्य औसत बारिश का कोटा 730 मिलीमीटर है। इस तरह अभी 180 मिली मीटर बारिश की और दरकार है तो वहीं यह बारिश अब तक की 200 मिमी से अधिक हो चुकी है।

Next Post

इंदिरासागर 258 मीटर पर पहुंचा,गेट खुलने की संभावना कम

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बरगी बांध के गेट खुलने से ज्यादा पानी आया तो सोमवार देर रात खुल सकते हैं गेट खंडवा: जिले में तेज बारिश का दौर थम नहीं रहा है। सब तरफ नदी नालों में पानी उफान पर है। […]

You May Like