* सिटी कोतवाली पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही कर ,चोरी गई तीन लाख की सामग्री का मशरुका जप्त
नवभारत न्यूज
सीधी 3 अगस्त।सूनसान घरो में ताला तोड़कर घर के अंदर से चोरी करने वाले आरोपियो को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों से तीन अलग -अलग मामले में लगभग 3 लाख रूपये कीमती मशरुका जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग चोरियो का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 3 लाख रूपये कीमती मशरुका जप्त किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 02 अगस्त 2024 को फरियादिया आयशा बानो पति मोहम्मद मामून खान निवासी पटेलपुल सीधी थाना कोतवाली सीधी उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 02 अगस्त 2024 को वह ड्यूटी पर गई हुई थी। ड्यूटी से वापस आने पर देखी कि छत का दरवाजा खुला हुआ है तथा आलमारी खुली हुई है। कोई अज्ञात चोर आलमारी में रखे सोने के गहने मंगल सूत्र, चैन ,वाली ,सोने की लाकेट, कान की बाली, दो सोने की अंगूठी, चांदी की पायल एक जोड़ी, चांदी की विछिया एक जोड़ी, एक नग सोने की चैन और दस हजार रूपये नगदी कुल मसरूका करीब 2 लाख रूपये का चोरी करके ले गये है। फरियादिया कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीधी मे धारा 331(3), 305(ए), 3(5) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना तत्काल संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछतांछ की गई जो आरोपी रितिक उर्फ लल्ला सेन पिता रामचरण सेन निवासी अमहा वार्ड क्रमांक 22 एवं एक अन्य विधि विरुद्ध बालक तथा सोने के जेवरात क्रय करने वाले सोनार आशीष सोनी पिता कमलेश सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 18 कोटहा के कब्जे से चोरी गया पूरा माल मसरूका सोने के गहने मंगल सूत्र, चैन वाली सोने की लाकेट, कान की बाली, दो सोने की अंगूठी, चांदी की पायल एक जोड, चांदी की विछिया एक जोड़, एक नग सोने की चैन और 10 हजार रूपये नगदी कुल मसरूका करीब 20 लाख रूपये बरामद किये गये। बाद मशरुका बरामदगी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि आकाश सिंह राजपूत, सउनि मनोज वर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, शिवेन्द्र मिश्रा, आदर्श सिंह, आजाद खान एवं अन्य स्टाप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
धर्मशाला से जेवरात एवं अन्य सामग्री की चोरी –
चोरी की दूसरी वारदात में दिनांक 19 जुलाई 24 को फरियादी थाना कोतवाली उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट लेख कराया कि गायत्री मंदिर के पीछे विश्वनाथ धर्मशाला मे दिनांक 18 जुलाई 2024 को समय करीबन 19 बजे किसी अज्ञात चोर द्वारा धर्मशाला के अंदर घुसकर अन्दर रखे समान चांदी की दो नग पायल, सोने की अंगूठी पुरानी इस्तेमाली जो एक टिफिन में रखे थे एवं मंदिर से भगवान शिव की मूर्ति एवं सरस्वती, दुर्गा, हनुमान जी, ठाकुर जी एवं पीतल शिवलिंग की मूर्ति, पीतल का छोटा त्रिसूल व चांदी का एक सिक्का,गैस सिलेण्डर ,कुकर, एक लोहे का टेबल और खाना बनाने वाले वर्तन कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 331(4), 305 (डी) बी.एन.एस. की कामयी कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेवना आरोपियान दीपक केवट पिता बाबूलाल केवट उम्र 23 वर्ष निवासी दक्षिण करौंदिया, संतोष गुप्ता पिता आत्माराम गुप्ता उम्र 48 वर्ष निवासी सराफा बाजार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर चोरी गया मसरूका जप्त करवाये। आरोपियों से चोरी गया मशरुका जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय पेश किया गया।
घर से दिनदहाड़े गैस सिलेण्डर चोरी –
थाना कोतवाली सीधी में फरियादिया श्रीमती मनोतिजा लवनिया पति स्व. जयंत कुमार लवनिया उम्र 70 वर्ष निवासी करौदिया उत्तर टोला थाना कोतवाली सीथी की थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट लेख कराई की दिनांक 30 जुलाई 24 को मैं अपने घर पर थी। खाना बनाने के बाद करीब 12 बजे से 01 बजे दिन अपने घर की ऊपर की मंजिल में गई तो देखी कि मेरा भारत गैस का भरा हुआ सिलेंडर नही था। कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर में घुस कर गैस से भरा हुआ सिलेंडर चोरी करके ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305 (ए) बी.एन.एस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी चन्द्रशेखर विश्वकर्मा पिता रामजीयावन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी पडैनिया थाना कोतवाली सीधी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जो पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुये चोरी गया मसरूका गैस सिलेण्डर एवं चोरी के उपयोग में लाई गई मोटर सायकल को जप्त करवाया। जिसे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।