पॉश कॉलोनी के घर में घुस कर मालिक को घायल कर लाखों के जेवरात किए थे चोरी
इंदौर: तुकोगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को एमजीरोड स्थित कासलीवाल परिसर में घुस कर मालिक को घायल कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश कर दिया. आरोपी यहां से 6 लाख सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कई अपराध पहले से दर्ज है.
तुकोगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि 26 जुलाई शुक्रवार को एमजीरोड स्थित कासलीवाल परिसर में रहने वाले पलाश जैन के मकान में देर रात तीन बजे के लगभग चोरों ने घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के समय आरोपियों ने फरियादी पलाश जैन के साथ मारपीट करते हुए उसे लोहे की राड से सिर में मारकर घायल करने के बाद घर से सोने चांदी आभूषण के साथ ही 20 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए थे.
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख आरोपियों की तलाश शुरु की थी. पुलिस ने एक आरोपी पवन ओझा को डालडा फैक्ट्री से तथा दुसरे आरोपी रवि साहू को गुना के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर व दो हजार रुपए नगद के साथ ही घटना को अंजाम देने की लिए उपयोग में ली गई काले रंग की एक्टिवा भी जब्त कर ली. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है