मास्टर चाबी से सिर्फ इको गाडी को ही चुराते थे आदतन अपराधी

चार पहिया वाहन चुराने वाली अंतर्राज्यीत गैंग पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर: खजराना पुलिस ने चार पहिया वाहन चुराने वाली अंतर्राज्यीय शातिर चोरो की गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मास्टर की से सिर्फ इको कारों को ही चुराते थे. चोर गैंग का एक सदस्य आदतन अपराधी है, इसके खिलाफ आसपास के कई जिलों में कई प्रकरण दर्ज है.सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मंडलोई ने बताया कि बुधवार 24 जुलाई को खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोई अज्ञात आरोपी रात 12 बजे के लगभग एमआर 9 से चोरी कर ले गया था.

फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया था. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी करते हुए 32 वर्षीय सद्दाम उर्फ शाबाद उफ सद्दुशाह अली के साथ 26 वर्षीय सोहेल शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी सद्दाम आपराधिक प्रवृत्ति का हैं, इसके खिलाफ अन्य जिलों के थानों में चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे करीब ढ़ेड़ दर्जन अपराध दर्ज है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की हुई कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु की.

Next Post

मुस्लिम समाज ने नशे के खिलाफ सौंपा ज्ञान

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस कमिश्नर से समाजजनों ने की चर्चा इंदौर: लाख कोशिशें के बावजूद शहर नशा मुक्त होने का नाम नहीं ले रहा. अब यहां बीमारी शहर के हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रही है, जिसको देखते हुए […]

You May Like