चार पहिया वाहन चुराने वाली अंतर्राज्यीत गैंग पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर: खजराना पुलिस ने चार पहिया वाहन चुराने वाली अंतर्राज्यीय शातिर चोरो की गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मास्टर की से सिर्फ इको कारों को ही चुराते थे. चोर गैंग का एक सदस्य आदतन अपराधी है, इसके खिलाफ आसपास के कई जिलों में कई प्रकरण दर्ज है.सहायक पुलिस आयुक्त खजराना कुंदन मंडलोई ने बताया कि बुधवार 24 जुलाई को खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले फरियादी ने थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कोई अज्ञात आरोपी रात 12 बजे के लगभग एमआर 9 से चोरी कर ले गया था.
फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया था. मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी करते हुए 32 वर्षीय सद्दाम उर्फ शाबाद उफ सद्दुशाह अली के साथ 26 वर्षीय सोहेल शेख को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी सद्दाम आपराधिक प्रवृत्ति का हैं, इसके खिलाफ अन्य जिलों के थानों में चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे करीब ढ़ेड़ दर्जन अपराध दर्ज है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की हुई कार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु की.