पेरिस 29 जुलाई (वार्ता) भारत और अर्जेंटीना के बीच पेरिस ओलंपिक खेलों में सोमवार को पूल बी में खेला गया पुरुष हॉकी मैच 1-1 से ड्रा रहा। यह मैच यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेला गया।
भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से शानदार गोल कर टीम को बराबरी दिलाई। अर्जेंटीना ने 22वें मिनट में ही गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
खेल का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। हालांकि भारतीय टीम ने खेल के शुरुआती 15 मिनट में शानदार खेल दिखाया और 10वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारतीय खिलाड़ी अभिषेक ने इसे गोल में तब्दील करने की कोशिश की लेकिन गेंद क्रॉसबार को टकरा गई।
भारतीय टीम अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेलेगी।
पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 के अंतर से जीत हासिल की थी।