बूढ़ा केदार क्षेत्र में भटके 21 कावड़ियों को एसडीआरएफ ने बचाया

देहरादून, 29, जुलाई (वार्ता)उत्तराखंड में उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री धाम से वापस आते समय रविवार शाम बूढ़ा केदार क्षेत्र में रास्ता भटके 21 कावड़ियों को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने सोमवार सुबह बचा लिया। सभी कांवड़िए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं।

एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने आज बताया कि रविवार शाम कांवड़ियों का एक इक्कीस सदस्यीय समूह गंगोत्री से लौटते समय रास्ता भटक गया। जनपद टिहरी के पुलिस नियंत्रण कक्ष ने रात्रि समय 21:09 बजे इस बारे में सूचना दी। इसके बाद यह सूचना तत्काल एसडीआरएफ और राज्य पुलिस के साथ साझा की गयी। उन्होंने एसडीआरएफ के बूढ़ा केदार क्षेत्र उपनिरीक्षक दीपक जोशी के हवाले से बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना पहले से मिल गई थी और वे अपनी टीम के साथ मौके पर रवाना हो चुके थे। इस बचाव अभियान में भारी बारिश के मद्देनजर पूर्व से ही तैनात राहत एवं बचाव दल ने सभी 21 कावड़ियों को दुर्गम पहाड़ी मार्ग एवं उफनती नदी के किनारे से सुरक्षित बाहर निकाला।

श्री मिश्रा ने बताया कि कावड़ियों का यह समूह बूढ़ा केदार से करीब 03 किलोमीटर दूर झाला नामक स्थान पर फंसा हुआ था। इलाके में सड़कों की हालत खराब होने के कारण राहत एवं बचाव दल पैदल ही उस स्थान तक पहुंचा और आज सुबह 6:12 बजे, सभी 21 कावड़ियों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कावड़ियों को बूढ़ाकेदार बस स्टैंड पर पहुंचाया गया है। जहां उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था की गई है। इस राहत एवं बचाव अभियान के लिए कांवड़ियों के समूह द्वारा निरीक्षक दीपक जोशी और एसडीआरएफ बचाव दल के सदस्यों की तत्परता और समर्पण की सराहना की गई। सभी कावड़िए सकुशल और सुरक्षित हैं।

 

Next Post

मध्‍य प्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील का निधन

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। मध्‍य प्रदेश के वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आरिफ अकील का निधन हो गया है। वे 72 वर्ष के थे। हृदय में परेशानी के कारण आरिफ अकील को उपचार के लिए राजधानी के अपोलो […]

You May Like