,पुलिस जवान पर हमले के आरोपी का पुलिस ने किया इनकाउंटर बदमाश गंभीर घायल।
उज्जैन में एक दिन पहले देर रात को थाना माधव नगर के दो आरक्षक गस्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए रोका। तभी संदिग्धों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में एक आरक्षक आकाश जाटव को चाकू लगा । गंभीर हालत में आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है।
वहीं आरोपियों की धड़पकड़ के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने अलग-अलग टीमें बनाई। पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी शहर से लगे सांवराखेड़ी क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस की अलग-अलग दो टीमों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर किए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी वहीं दूसरा आरोपी भागने में घायल हो गया।
आरोपियों के नाम महेश लोधी है जो कि 26 वर्षीय है जिसे गोली लगी है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम राहुल बोस है जिसकी उम्र 20 वर्ष है जिस पर पूर्व के दो लूट के मामले भी दर्ज है। एक अन्य आरोपी शिव है जो कि फरार है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरक्षक पर हमले के पहले आरोपी घट्टिया क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर आए थे। पुलिस ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर हमला कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है।