ननि आयुक्त ने दुकानदारो को थमाया अंतिम नोटिस, तीन दिन का दिया समय

खन्ना चैराहा की दुकानों का होगा आवंटन निरस्त

नवभारत न्यूज

रीवा, 26 जुलाई, नगर निगम रीवा के स्वामित्व के सुरूचि काम्पलेक्स खन्ना रोड़ स्थित दुकाने 35 माह के लिये लायसेन्स फीस पर आवंटित थी. दुकान के सामने फुटपाथ तथा सडक़ पर अस्थाई अतिक्रमण सामग्री रखकर किया गया था. जिसके चलते आवागमन बाधित होता है. 5 जुलाई को नोटिस देने के बाद भी दुकानदारो ने अस्थाई अतिक्रमण नही हटाया. लिहाजा अब अंतिम नोटिस तीन दिन का दिया गया है. इसके बाद आवंटन निरस्त कर कार्यवाही की जायेगी.

निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणें ने गंभीरता से लेते हुए आवंटन निरस्त करने के दिए गए निर्देश अनुसार 26 जुलाई 2024 को 03 दिवस की अंतिम नोटिस खन्ना चैराहा से स्टेट बैंक के आगे तक के निगम के एलाटियो को अपना व्यवसाय दुकान के अन्दर करना सुनिश्चित् करनें, फुटपाथ एवं सडक़ बाधित न करनें, अन्यथा दुकान का आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही की नोटिस सुरूचि काम्पलेक्स कचेहरी रोड स्थित छोटी दुकान क्र.01 दिलीप कुमार सेन पिता माखन लाल सेन, दुकान क्र.02 सफरलाल पिता मटका मल, दुकान क्र.03 एवं 04 श्रीमती ऊषा सोनेता पति राज कुमार सोनेता, दुकान क्र.05 सोमेन्द्र सिंह पिता देवेन्द्र सिंह, दुकान क्र.06 सफीक मो. पिता गुलजार मो0, दुकान क्र.07 अमीर हुसैन पिता जी.एस. निजामी, खन्ना टॉकीज के समाने कचेहरी रोड पुरानी दुकान दुकान क्र.01 अब्दुल वहाव पिता अब्दुल रज्जाक, दुकान क्र.02 अमीरूल्ला खांन पिता गुलफाम खां, दुकान क्र.03 फैज मोहम्मद पिता जान मो0, दुकान क्र.04 फैज मोहम्मद पिता जान मो0, दुकान क्र.05 अजीत कुमार कुंजवानी पिता रमेश कुमार कुंजवानी, दुकान क्र.06 मो. शफीक खांन पिता मो. जमीर खांन, दुकान क्र.07 पंकज जौहरी पिता श्याम कुमार जौहरी, दुकान क्र.08 तुफैल अहमद पिता स्व. गुफरान अहमद, दुकान क्र.9 मो. नजीर पिता शेख मो., दुकान क्र.10 गुरू राम प्रकाश पिता विश्वनाथ प्रसाद, दुकान क्र.11 मो. इस्माइल पिता स्व. खलील मो., दुकान क्र.12 संजय कुमार तिवारी पिता विपिन तिवारी, दुकान क्र.13 रामजियावन पिता रामेश्वर प्रसाद को अब 03 दिवस की अंतिम नोटिस दी गई है, यदि दुकान के अन्दर व्यावसाय नहीं करते, तो आवंटन एवं अनुबंध के प्रावधान के अंतर्गत आवंटन निरस्त कर दिया जावेगा.

Next Post

ईयर फोन लगाकर चल रहा युवक आया ट्रेन की चपेट में, मौत

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर, 26 जुलाई. मक्सी निवासी एक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला. सूचना मिलने पर पहुंची मक्सी पुलिस ने मर्ग कायम किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मक्सी के एक युवक की ट्रेन की चपेट […]

You May Like