महाराष्ट्र में चव्हाण के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रचार समिति गठित

नयी 24 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नेतृत्व में 60 सदस्यीय प्रचार समिति का गठन कर दिया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को बताया की श्री चव्हाण को समिति का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है जबकि नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, सुशील कुमार शिंदे, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, विलास मुत्तेमवार, नितिन राउत, इमरान प्रतापगढ़ी, माणिकराव ठाकरे, वर्षा गायकवाड, अशोक जगताप जैसे प्रमुख नेताओं को सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि नाना गावंडे को समिति का समन्वयक बनाया गया है।
समिति के अध्यक्ष श्री चव्हाण महाराष्ट्र के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।
वह केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री भी रहे और वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं।

Next Post

तीसरे दिन भी जारी रहा भोजशाला में सर्वे

Sun Mar 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धार । उच्च न्यायालय के आदेश पर धार की प्राचीन ऐतिहासिक इमारत व विवादित भोजशाला का सर्वे राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा किया जा रहा है पुरातत्व विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार यहां पर सर्वे […]

You May Like