ग्वालियर। सेतु बंधन योजना के तहत ग्वालियर शहर में घनी आबादी- बाजार के ट्रैफिक लोड को संभालने के लिए 571 करोड़ के 5 नए फ्लाई ओवर बनाने की तैयारी की गई है। लश्कर, ग्वालियर, मुरार में फ्लाई ओवर का एमपीआरडीसी ने प्रस्ताव भेजा है।
शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक लोड को संभालने के लिए 5 नए फ्लाई ओवर बनाने की तैयारी है। ये फ्लाई ओवर लश्कर, मुरार, उपनगर ग्वालियर के पुराने और व्यस्त क्षेत्रों में बनेंगे। इनके लिए मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है।