दूरस्थ अंचल लक्ष्मीपुर पठार के ग्रामीण पहुंचे विधायक के जनता दरबार में 

बागली-जैसे-जैसे बागली विधानसभा के लोगों को जानकारी लग रही है कि बागली के विधायक मुरली भंवरा सभी की समस्या सुनकर उनका निराकरण कर रहे हैं। तभी से विधानसभा के रहवासी बगैर झिझक के विधायक निवास पर लगने वाले जनता दरबार मैं पहुंच कर अपनी समस्या बता रहे हैं। समस्याएं सार्वजनिक दायित्व वाली होने पर विधायक भी सक्रिय भूमिका में नजर आ रहे हैं सोमवार को लक्ष्मीपुर गांव के रहवासी कुछ इस प्रकार की समस्या लेकर ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत करड़ी का गाँव लक्ष्मीनगर जो की बागली जनपद मुख्यालय से करीब 30 किलो मिटर जंगल के आखरी छोर पर स्थित है। जिसमे आदिवासी परिवार के लोग निवास करते है | कई वर्षो से यहां के नागरिक शासन की लाभार्थी योजना सहित मूलभूत सुविधाओ से वंचित है। ग्रामीणों का कहना था कि आवागमन के लिए रोड नही है जिस कारण गर्भवती महिलाए ओर बीमार व्यक्तियों के लिए सरकारी वाहन सुविधा नही मिल पाती |

दूसरी समस्या में खाद्यान्न से जुड़ी हुई समस्या सामने बताई ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि उनके यहां राशन की दुकान नही है जिसके लिए महिलाओं को अ

8 किलो मीटर दूर जंगल के रास्ते से राशन लेने जाना पड़ता है |

तीसरी समस्या आंगनवाड़ी भवन नही होने से बच्चों को पोषण आहार और प्रारंभिक शिक्षा नहीं मिल पा रही यह आंगनबाड़ी गांव में किसी व्यक्ति के यहां लग रही है लेकिन उसके यहां बच्चे नहीं जा रहे हैं।

यहां निर्मित स्कूल भवन की स्थिति जर्जर है

मजबूरी में विगत दो साल से अस्थाई तोर पर वन विभाग के भवन मे लगाना

स्कूल संचालक हो रहा है सभी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए विधायक ने कहा कि स्कूल भवन की समस्या और आंगनबाड़ी भवन की समस्या अगले सत्र में हाल हो जाएगी तथा रोड के लिए एस्टीमेट बनाकर दे दिया जाएगा शीघ्र ही रोड बन जाएगी।

Next Post

बालिका ग्रह से नाबालिग के अपहरण केस में पांच गिरफ्तार, लापता नाबालिग प्रेमी के साथ अभी भी बेसुराग्

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। बीती रात कम्पू स्थित बालिका गृह वन स्टॉप सेंटर से नकाबपोश युवको द्वारा एकदम फिल्मी स्टाइल में ले जाई गई नाबालिग लड़की का फिलहाल कोई सुराग नही लग सका है लेकिन इस दुस्साहसिक घटना में शामिल […]

You May Like