– आवश्यक दस्तावेज व पानी की पीएचई रिपोर्ट न मिलने पर की कार्रवाई
ग्वालियर । बोतल का पानी पीकर बीमार होने संबंधी जानकारी संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने संबंधित फर्म पर छापामार कार्रवाई की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने परसादीपुरा मुरार में वैशाली ट्रेडर्स के नाम से संचालित आरओ प्लांट को आगामी आदेश तक बंद करा दिया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि वैशाली ट्रेडर्स आरओ प्लांट के निरीक्षण के दौरान मालिक नरेश कुशवाह द्वारा फिल्टर कर जारों में पानी भरा जा रहा था। इस पानी के नमूने जांच के लिये लिए गए हैं। फर्म पर फूड रजिस्ट्रेशन पाया गया परंतु आरओ प्लांट से संबंधित अन्य दस्तावेज, पानी की पीएचई रिपोर्ट व कैलीब्रिशेन सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेज नहीं पाए गए। इस कारण इस आरओ प्लांट को बंद करा दिया गया है। पानी के नमूने जांच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने शनिवार को कम्पू स्थित शीतला डेयरी कम्पू से भी पनीर एवं दही के नमूने जांच के लिये लिए गए हैं।