ओंकारेश्वर…
कल बुधवार दोपहर 3:00 बजे मांधाता विधायक नारायण पटेल ग्राम कोठी भोगांव पहुंचे I पिछले दिनों हुई भारी बारिश से प्रभावित ग्राम कोठी और भोगांव के किसानों और ग्रामीणों से चर्चा की I ओंकारेश्वर बांध परियोजना की नहर और नाग मंदिर के पास नाले का निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कलेक्टर खंडवा से चर्चा कर और पत्र लिखकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा I ग्रामीण और किसानों ने विधायक को बताया कि नालों को बंद कर दिया गया है इस कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है पूर्व में नाले खुले हुए थे और पानी आसानी से निकल जाता था किंतु अब नल बंद कर दिए गए हैं जिससे बारिश का पानी चारों तरफ फैल कर खेतों की फैसले बर्बाद कर रहा है I
*भू भूमाफियाओं ने बंद कर दिए हैं नाले*…
भाजपा के वरिष्ठ नेता देवी किशन चौधरी ने विधायक को बताया कि भूमाफियाओं ने नाले बंद कर दिए हैं I छोटे-छोटे पाइप डालकर बड़े नाले बंद कर दिए गए हैं I जल भराव की स्थिति के लिए भूमाफिया जिम्मेदार हैं I जल निकासी के लिए कोठी भोगांव पर तीन चार बड़े-बड़े नाले थे जिन्हें बंद कर दिया गया है I अभी तो बारिश की शुरुआत है पहले ही बारिश में यह हाल है तो श्रवण भादो में होने वाली भारी बारिश में तो गांव डूब जाएगा I बारिश और जंगल से आने वाला पानी नालों से होते हुए मोरघड़ी तरफ जाने वाले नालों से मोर्टक्का से निकल कर नर्मदा जी में मिल जाता था निकल जाता था I किंतु अब नाले बंद होने से जल भराव की स्थिति बन रही है I
फोटो .. विधायक पटेल को नाले की जानकारी देते हुए किसान I