ग्वालियर: ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीकॉम और बीबीए की सींटें कम करने के खिलाफ एनएसयूआई ने आंदोलन छेड़ दिया है। इस आंदोलन के चलते छात्र विवि परिसर में आंदोलन कर रहे है । जब इस बात की खबर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह यादव को लगी तो वे भी सीधे जीवाजी विश्वविद्यालय परिसर में पहुंच गए और छत्रो के साथ आंदोलन में हिस्सा लिया।
जीवाजी यूनिवर्सिटी में बीकॉम और बीबीए की सींटें 100-100 से घटकर 60-60 कर दी गई है। इसको लेकर आंदोलन चल रहा है। आज आंदोलन में युवक कांग्रेस भी शामिल हुई। युवा कांग्रेस ने आज जीवाजी प्रशासन को ज्ञापन सोपा। जिसमें बीकॉम और बीबीए की सींटें यथावत रखने की मांग की गई है।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने भाराछासं के साथ मिलकर जीवाजी विश्वविद्यालय के प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसमें बीबीए और बीकॉम की सींटें 100- 100 करनेकी मांग की गई है ऐसा न होने की सूरत में यूथ कांग्रेस ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।उधर विवि के रजिस्ट्रार अरुण चौहान ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे छात्रों की मांग को उचित स्तर तक पहुंचाएंगे जहां इस पर विचार किया जाएगा।