सत्ता पक्ष के एक संदेही नेता से पुलिस कर रही पूछताछ
फोर व्हीलर वाहन से आए थे गोलीबाज, इलाके में दहशत का माहौल, मौके पर एडिशनल एसपी पहुंचे
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 13 जुलाई। चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ के रास्ते में दिनदहाड़े फोर व्हीलर के चालकों ने एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस के बाद भीड़ जमा हो गई। इस घटना से पूरा चितरंगी दहल गया हैं। वहीं एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा भी चितरंगी पहुंच सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। वही पुलिस ने सत्तापक्ष के एक संदेही नेता को पकड़ते हुये थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस अभी तक किसे गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा नही कर रही है।
गौरतलब है कि जिले की कानून व्यवस्था इन दिनों में बेपटरी हो गई है। यहां अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। यह पुलिस की कानून व्यवस्था से स्पष्ट हो चुका है। अधिकांश पुलिस कर्मियों का ध्यान सुरक्षा व्यवस्था पर नही बल्कि इधर-उधर घूम रही है। जिसके चलते इन दोनों चितरंगी थाना क्षेत्र की व्यवस्था भगवान भरोसे है। दरअसल चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ के रास्ते में दिनदहाड़े फोर व्हीलर के चालकों ने ग्राम दूर्दूरा निवासी लाले बंसल पिता मुन्नीलाल बंसल उम्र 23 वर्ष की गोली मारकर हत्या करते हुए फरार हो गए। मृतक अपनी गाड़ी से डीलक्स मोटर साइकिल में सवार हो चितरंगी से पोड़ी तरफ जा रहा था। जिसे फोरव्हीलर वाहन में सवार अज्ञात लोगों ने पीछा कर ग्राम तेंदूहा निवासी हरिनारायण कुंदेल के घर के पास पिस्टल से तीन राउंड गोली मारी। जहां एक गोली मृतक के सीने में जबकि दूसरी गोली रीड की हड्डी में लगते हुए पार हो गई। वहीं तीसरी गोली का निशाना चूक गया और गोली गाड़ी में जा लगी। मृतक सरपंच का भाई है और उसकी ससुराल खैरा गांव में है। लिहाजा हत्या के पीछे पुरानी रंजिश भी माना जा रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने में लगीं रहीं। संभावना जताई जा रही है कि हत्या कांड के पीछे पुरानी रंजिश है। पुलिस आरोपियों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर दबिश दे रही है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहीं हैं।
०००००००००
बाक्स
गोली लगने के बाद भी 2 किमी तक भागा युवक
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार लाले बंसल के सीना और पेट के बीचो बीच दो गोली लगने के बाद भी घायल लाले घटनास्थल हरिनारायण कुंदेल के घर के पास से लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित लालमणि कोल के घर के पास तक अपने बाइक में सवार होकर भागा और बाइक खड़ी कर लालमणि कोल से बोला हमारी स्थिति गंभीर है। हमें थोड़ी दूर पहुंचा दीजिए। अपने बताए स्थान के पहले ही शासकीय प्राथमिक पाठशाला तेंदुहा के पास रोड़ में घायल लाले गिरा और रोड में ही दम तोड़ दिया।
००००००००
बाक्स
सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही पुलिस
युवक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी है। इस गोली कांड के बाद पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए। वहीं पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए सड़क के किनारे बने संस्थानों में लगे हुए सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाल रही है और आने जाने वाले फोर व्हीलर और टू-व्हीलर वाहनों की पड़ताल करने में जुटी है।
००००००००
इनका कहना है
एक युवक को गोली लगने की बात बताई जा रही है युवक के पेट और पीठ में चोट लगने के वजह से मौत हो गई है। यह चोट गोली लगने की वजह से हुई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हत्या के पीछे सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
शिवकुमार वर्मा
एडिशनल एसपी, सिंगरौली